Argentine disco playing only Sanskrit songs

ArgentineDiscoSanskrit

किसी ने सच कहा है, जब आपके दिमाग में कुछ आता है उससे पहले बहुत से लोग उसपे काम करना शुरू कर चुके होते है| बहुत दिनों से में ये सोच रहा था कि आज कल डांस को drinking से मिला दिया गया है| अगर आपको डांस करना है तो डिस्को जाना होगा और डिस्को में डांस से ज्यादा drinking होती है| बहुत दिनों से ये मेरे दिमाग में थी कि काश कोई ऐसे जगह होती जहाँ डांस होता drinking नहीं| इसीलिए आज इस न्यूज़ को देख कर बहुत ख़ुशी हुई|

आशा करता हूँ कि और लोग भी इससे प्ररित होकर ऐसा और भी जगह करेंगे ताकि लोग डांस का स्वाद चख सके ना कि शराब का|

http://timesofindia.indiatimes.com/home/science/Argentine-disco-plays-only-Sanskrit-songs/articleshow/13544599.cms