Samidha Group for free Computer Education in Hindi

samidha

आज के समय सम्पूर्ण संसार मे शायद ही कोई ऐसा इन्सान बचा होगा जो किसी न किसी रूप से कंप्यूटर या उससे होने वाले कामो से न जुड़ा हो. आज कंप्यूटर ने साक्षरता का परिभाषा ही बदल कर रख दिया है. आज के समय जो कंप्यूटर नहीं जानता उससे निरक्षर कहा जाता हैं.

हम्रारे देश मे लगभग आधी से ज्यादा आबादी हिंदी, लिख बोल और समझ सकती हैं. परन्तु अधिकांश लोगो के मन मे कंप्यूटर को लेके एक धारणा बनी हुई है की कंप्यूटर केवल वही लोग इस्तेमाल कर सकते है जो इंग्लिश जानते है. उनकी यह धारणा पूर्णता गलत भी नहीं है. अगर बस ४-५ वर्ष पहले की बात करे तो उस समय कंप्यूटर पर इंग्लिश का ही बोल-बाला था. हिंदी के उपयोग के लिए अलग से फॉण्ट डाउनलोड करना पड़ता था. इसके वाबजूद भी केवल हिंदी लिखा जा सकता था हिंदी मे कंप्यूटर को निर्देश नहीं दिया जा सकता था. परन्तु आज यह बातें एक मिथ्या बन कर रह गयी हैं. अब हम कंप्यूटर को पूर्णताः हिंदी मे इस्तेमाल कर सकते है. जरूरत हैं तो सिर्फ एक सही मार्गदर्शन की.

हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगो तक कंप्यूटर शिक्षा को पहुँचाना है जिन्हें इंग्लिश समझने मे समस्या होती हैं ताकि वो भी तकनीकों का पूरा फ़ायदा उठा पाए. हमने इस ब्लॉग को कंप्यूटर के शुरुवाती अध्याय से प्रारम्भ किया है. आशा है यह ब्लॉग आपको सम्पुर्ण सहयोग प्रदान करेगा.

http://samidhafoundation.wordpress.com/

कम्पयूटर से परिचय कंप्यूटर और उसका महत्व
पर्सनल कम्प्यूटर कम्प्यूटर की पीढ़ी
कम्प्यूटर अपना काम कैसे करता है ? कम्प्यूटर की विशेषताएँ
कम्प्यूटर की मूल इकाईयॉं आस्की (ASCII) कोड क्या होता है
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर विभिन्न अंक प्रणाली
मैमोरी युक्तियॉ (Memory Device) सॉफ्टवेयर के प्रकार
कम्पाइलर और इन्टरप्रिटर सिंगल यूजर और मल्टीयूजर
मल्टी प्रोसेसिंग और मल्टी टास्किंग कम्प्यूटर वायरस
ऑपरेटिंग सिस्टम आपरेटिंग सिस्टम की विशेषताए
आपरेटिंग सिस्टम के प्रकार कम्प्यूटर नेटवर्क
डाटा,  प्रक्रिया और सूचना क्या है? इन्टरनेट
कंप्यूटर और मानवीय मस्तिष्क कंप्यूटर और विद्युत धारा
बाइनरी नंबर रूपान्तरण कंप्यूटर भाषा
कंप्यूटर लोजिक (तर्कशस्ति) सूचना प्रौद्योगिकी युग और हिंदी का बढ़ता वर्चस्व
कंप्यूटर ब्लॉक आरेख कंप्यूटर बूटिंग
डी.ओ.स. –डोस (डिस्क ऑप्रेटिंग सिस्टम) ग्राफिकल यूज़र इंटरफेस
पर्सनल कंप्यूटर की हार्डवेयर संरचना कंप्यूटर माउस की विस्तृत जानकारी
विंडोज एक्सपीकी प्राम्भिक जानकारी विन्डोज़ की आन्तरिक/बाह्य एप्लिकेशन (सोफ्टवेयर)
विन्डोज़ का एसेसरीज मेनू डेटा संचार (Data Communication)
डेटा कम्यूनिकेशन माध्यम कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार
नेटवर्क टोपोलॉजी   मोड्युलेशन
डेटा ट्रांसमिशन सेवा नेटवर्क इंटरफेस कार्ड / वायरलेस तकनीक
मोडेम (MODEM- Modulator Demodulator)
इन्टरनेट सॉफ्टवेयर या वेब ब्राउजर
इन्टरनेट कैसे काम करता हैं?
इन्टरनेट के लिए आवश्यक उपकरण
मोबाईल पर इन्टरनेट प्रारम्भ करना
मोबाईल से कंप्यूटर पर इंटरनेट चलाना
ब्रोड्बैंड कनेक्शन प्रारम्भ करना
इन्टरनेट का उपयोग 
इन्टरनेट एड्रेस (पता) या डोमेन नेम  प्रचलित डोमेन एवं उनसे जुड़े क्षेत्र