Adhyan Namaste Message

आज कल भारत में इंग्लिश भाषा का चलन इस हद तक बढ़ गया हैं कि जहाँ जरुरत भी नहीं है वहा पर भी इंग्लिश का ही प्रयोग हो रहा है। इसकी वजह से सिर्फ हिंदी जानने वालो को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। लोगो अपने आप को Hindicapped (Handicapped जैसे विकलांग की तरह जो इंग्लिश नहीं जानता हो ) महसूस कर रहे है। नमस्ते के माध्यम से ये चिन्ह अपने आप में एक माध्यम होगा ये बताने का कि यहाँ हिंदी का पूर्ण सम्मान होता है।