Earning from hindi website and alternative of adense

DynamicOxygent

This is the issue I faced while working on my first website which was in Hindi.

वेबसाइट बनाने के बाद ये भी मन करता है की अगर उस से पैसे भी कमाए जाए तो अच्छा हो| यही सोच कर सबसे पहले पता चलता है “Google Ads” का| पर Google ने मेरी वेबसाइट को Apporve नहीं किया| उसका कारण जो लिखा गया, वो था

————————–
Hello,

Thank you for your interest in Google AdSense. Unfortunately, after reviewing your application, we’re unable to accept you into AdSense at this time.

We did not approve your application for the reasons listed below.

Issues:
– Unsupported Language


इसका कारण यह है की मेरी वेबसाइट पर इंग्लिश के साथ साथ हिंदी में भी लिखा हुआ है| तो मैंने सोचा कोई बात नहीं “Google” को थोडा समय दिया जाए जब तक वो हिंदी का Support add करेंगे | तब तक मैंने किसी और Ad नेटवर्क को join करने का सोचा| मुझे कई सारे Ad नेटवर्क पता चले पर उनमे मुश्किल ये आई के वो या तो बहुत Flashy थी या फिर अजीब अजीब से Ad दिखाते थे जो मुझे पसंद नहीं आई| आखिर में मुझे Dynamic Oxygrn का पता चला, जिनकी Ad अभी तक तो मुझे ठीक लग रही है|

DynamicOxygent_Growth

Ad शुरू होने में थोडा time लगा क्योंकि ये शायद “Search Engine”  से keyword के हिसाब से Ad दिखाते है| और मुझे आज ये देख कर और भी ख़ुशी हुई की अकाउंट में कुछ जुड़ना शुरू हुआ| हालांकि यह बहुत कम amount है पर हर चीज़ की शुरुआत कुछ कम से ही होती है|

अगर आप भी Dynamic Oxygen ज्वाइन करना चाहे तो क्लिक करे

DynamicOxygen.com – Enjoy High eCPM Rates!